सांसद विजय बघेल से मिले पाटन ब्लॉक के कई सरपंच, सम्मान समारोह आयोजन की रूपरेखा बनाने लिया परामर्श, जल्द ही होगा ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह


पाटन। पाटन ब्लॉक के कई सरपंच आज सांसद विजय बघेल से मुलाकात किया। भाजपा नेता विजय साहू ने नेतृत्व में आज विजय बघेल से पाटन ब्लॉक में सम्मान समारोह आयोजन के बारे चर्चा किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रणव शर्मा, मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, ज्योति साहू, कमलेश साहू, सहित सरपंच अरसनारा नूतन साहू, राखी सरपंच जितेश्वरी देवांगन , अचानकपुर देवानंद साहू, उपसरपंच टिकेश्वर साहू, भाजपा अध्यक्ष राखी चैतराम टंडन, देवा मानिकपुरी, गीता खिलाड़ी सहित अन्य मौजूद हैं ।