तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए कई वाहन, सफारी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, ट्रक को पकड़ने 100 से अधिक लोग पीछा किया, लोहरसी में ट्रक पलटी तब पकड़ाया ड्राइवर, पूरी फिल्मी स्टाइल देखने को मिला, पाटन पुलिस भी मौके पर पहुंचे, पढ़िए पूरी खबर सिर्फ सीजी मितान पर


बलराम यादव
पाटन। बीती रात्रि को करीब 7 बजे सिरसा गेट चौक पर एक हाईवा चालक तेज गति से हाइवा चलाते हुए एक स्कूटी सवार को ठोकर मारी। उसके बाद हाइवा रोकने की कोशिश स्थानीय लोगों ने किया। जिसके बाद हाइवा चालक भिलाई निवासी जीवन दीप सिंह ने गाड़ी को तेज रफ्तार से फिल्मी स्टाइल में चलते हुए भागने लगे। वे घुघवा की तरफ भागे। इस दौरान सिरसा में एक पूर्व पार्षद ने अपने सफारी वाहन को ट्रक के आगे खड़ी कर उसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक ने सफारी को भी ठीक कर आगे बढ़ गया। सफारी में बैठे लोग बाल बाल बचे। (शेष खबर विज्ञापन के नीचे पढ़े)

इसके बाद तेज रफ्तार से चलाते हुए वे घुघवा से तर्रा लोहरसी को तरफ भागे। इस दौरान रस्ते में जो भी सामने आए उसे ठोकते रहे। पुलिस द्वारा लगाए गए स्टॉपर को भी नुकसान पहुंचाया। रात होने के कारण सड़क खाली था जिसके कारण बड़ी जन हानि नहीं हुई। हाइवा लोहरसी के पास पलट गई। जिसके बाद गाड़ी का पीछा कर रहे 100 से अधिक लोग ड्राइवर को मारने लगे। मौके पर सूचना मिलने पर पाटन पुलिस भी तत्काल पहुंची। और उसे लोगो से छुड़ाकर पहले अस्पताल ले गया।जिसके बाद ड्राइवर को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक को रोकने के लिए सिरसा की तरफ से 100 से अधिक लोग गाड़ी को पीछा कर रहे थे। जिस स्कूटी को ठोकर मारी है वह भाजपा नेता के भाई की बताई जा रही है।