जशपुर।छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ष्हर घर तिरंगाष् कार्यक्रम के तहत आज नगर पंचायत कुनकुरी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया स मैराथान दौड़ में स्कूली बच्चों के द्वारा भाग लेकर आम नागरिकों को तिरंगे के सम्मान में हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।
मैराथन दौड़ के बाद शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर देशप्रेम की भावना विकसित करने का कार्य कियास कार्यक्रम में सीएमओ श्री प्रवीण कुमार उपाध्याय, शहर के गणमान्य नागरिकगण, नगर पंचायत कुनकुरी के समस्त कर्मचारीगण, कन्या शाला के समस्त शिक्षकगण, छात्राओं एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे । सभी ने तिरंगे के सम्मान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
