अम्लेश्वर के ज्वेलर्स दुकान में घुसकर दुकान मालिक की करने हत्या, ज्वेलरी भी ले गए , दोपहर दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरा सहमा है अमलेश्वर के व्यापारी वा नागरिक

बलराम यादव
पाटन। अमलेश्वर में आज एक ज्वेलर्स संचालक का दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है ।बताया जाता है कि ज्वेलर्स दुकान में घुसकर दुकान के मालिक अकेले थे उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके अलावा दुकान में भी तोड़फोड़ हुई है । ज्वेलरी भी ले जाने की बात कही जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमलेश्वर वुड आईलैंड में रहने वाले सुरेंद्र सोनी का अ मलेश्वर में ही समृद्धि ज्वैलर्स के नाम से दुकान हैं वह दुकान में दोपहर को बैठे थे तभी स्थानीय लोगों के बताए अनुसार 2 से 3 युवक वहां पर पहुंचे और ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे कि वह काफी लहूलुहान हो गए थे । परिजनों व स्थानीय लोगों के द्वारा लहूलुहान सुरेंद्र सोनी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड से अमलेश्वर के व्यापारियों का आम नागरिकों में काफी दहशत का आलम है। जिस समय घटना हुई इस समय दुकान पर काम करने वाला लड़का खाना खाने गए थे।