शहीद डोमेश्वर साहू शा. महाविद्यालय जामगांव आर के विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली और विभिन्न स्थलों की स्वच्छता संकल्प के साथ मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी का जन्मदिन

पाटन। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार लगातार चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रांगण, ,जामगांव आर के आसपास के स्थलों- बस स्टॉप, यात्री प्रतीक्षालय की स्वच्छता की और लोगों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित भी किया। 

प्रकृति के दुश्मन तीन गुटखा पाउच और पॉलिथीन के नारों से लोगों को नशा मुक्ति और स्वच्छ रहने की सलाह दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने गांव के लोगों , बाजार के दुकानदारों को डस्टबिन रखने की आदत एवं उसके प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया. जगह-जगह पर गुटका पाउच पॉलिथीन एवं कूड़ा कचरा फेंकने वालों को अपने घर के साथ, समाज के विभिन्न क्षेत्रों को साफ रखने की सलाह विद्यार्थियों ने प्रदान की।

विद्यार्थियों ने
किसान चौक तक स्वच्छता की रैली भी निकाली और आसपास के क्षेत्र को साफ कर लोगों को जागरूक किया. इसके लिए प्रति सप्ताह कम से कम 2 घंटे स्वच्छता के कार्य में अपना सहयोग प्रदान करने की शपथ ली कि वह लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के द्वारा सजाए हुए सुंदर सपने को साकार करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती चेतना सोनी ने भी रैली में भाग लिया और विद्यार्थियों के साथ आसपास के लोगों को स्वच्छता की आदत और स्वच्छता ही व्यवहार में लाने की सलाह दी महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीता कुंभारे के नेतृत्व में महाविद्यालय के स्टाफ को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।  उन्होंने सभी विद्यार्थियों को लगातार इस कार्य से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस के विद्यार्थियों में लोकेंद्र, धनेश, भारती, चंद्रकला, लेखमणि, कुसुम , डिंपल, प्रेमलता सोमलता और महाविद्यालय के कर्मचारी  कमलेश विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य  मनोज कुमार ने भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।