शहीद डोमेंश्वर साहू, शास. महाविद्यालय, जामगांव आर, भरर में सप्ताहिक एंटी रैगिंग कार्यक्रम की शुरुवात

जामगाव आर।  शहीद डोमेंश्वर साहू शास. महाविद्यालय जामगांव आर, भरर में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं की रैगिंग एवं उससे जुड़े हुए नियमों की जानकारी देने हेतु 12 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक सप्ताहिक एंटी रैगिंग कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या नीता कुम्भारे ने रेगिंग एवं उससे जुड़े हुए प्रावधान के बारे में बताया, एंटी रैगिंग प्रभारी डॉ० आबिद हसन खान ने विस्तृत रूप से रैगिंग तथा उससे जुड़े हुए कानूनी प्रावधान को विद्यार्थियों के अधिकार को सभी विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुणेन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में

समी नवप्रवेशित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।