ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के द्वारा रानीतराई के शहीद वीर नारायण चौक में मनाया गया शहीद वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस

पाटन । आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के द्वारा ग्राम रानीतराई के शहीद वीर नारायण चौक में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर उनके द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के हितों के लिए संघर्षों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं व उनकी शहादत हो हम सब कांग्रेस जन हम सब नमन करते हैं, 1856 के भयानक अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ कठिन संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे, छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि- 1856 की घटना तो हम सब भली-भांति जानते हैं, जब छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह ने हज़ारों किसानों को साथ लेकर कसडोल के जमाखोरों के गोदामों पर धावा बोलकर सारे अनाज लूट लिए व दाने-दाने को तरस रही प्रजा में बांट दिए, फलस्वरूप अंग्रेज़ों ने 1857 में उन्हें बीच चौराहे में बांधकर फांसी दे दी और अंत में उनके शव को तोप से उड़ा दिया आज उनकी शहादत दिवस पर हम सभी कांग्रेस जन उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद सभापति कांग्रेस नेता रमन टिकरिहा, कांग्रेस नेता कमल कांत पाठक, सोमेश्वर ठाकुर, डोमन विनायक, बंटी वर्मा, राजू ठाकुर, कोमल ठाकुर, पोखन देवांगन, मंजू भारती, मुकेश वर्मा, दुर्गेश चन्द्राकर, भोज रघुवंशी, केदार वर्मा, नरेश देवांगन, एनएसयूआई छात्र नेता बाबा चन्द्राकर, आयुष टिकरिहा, प्रेम प्रकाश पांडेय, डेविड चन्द्राकर, सौरभ वर्मा, पोषण साहू, हरीश साहू, विकाश ठाकुर, तिलक साहू, दिनेश चन्द्राकर, योगेंद्र भारती, मोंटू निर्मलकर, मोक्ष साहू, कमल कांत वर्मा, निखिल साहू, युवराज साहू, अमित विश्वकर्मा, टीकू साहू, सौरभ कुमार, राहुल ठाकुर, हरि साहू, ध्रुव निर्मलकर, चैतन्य विनायक, गोलू मार्कण्डेय, सहित स्थानीय कांग्रेस जन, एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।