मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी हमारी आस्था का प्रतीक है…अशोक साहू

जामगांव आर । समीपस्थ ग्राम बोरवाय में आयोजित रामचरित मानस महाकुंभ के समापन अवसर पर सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, मेहतर वर्मा अध्यक्ष जिला मानस संघ दुर्ग,अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग,रूपचंद साहू सभापति जप,उमाकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,जयप्रकाश चंद्राकर पूर्व जिप सदस्य,रमन टिकरिहा सभापति जप,भूषण साहू सरपंच सम्मिलित हुए।

जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने हमारे जीवन दर्शन में व्यापक बदलाव रामचरित मानस से संभव है।भगवान श्री रामचन्द्र जी हम सबके आराध्य है।छत्तीसगढ़ सरकार राम वन पथ गमन के माध्यम से आस्था को सहेजने का सत्कार्य कर रही है।

इस अवसर पर रामगोपाल चंद्राकर,अनिल चंद्राकर,गरिमा भारदीय सरपंच भरर,सेवक साहू,संतोष चंद्राकर,दीनदयाल विश्वकर्मा,पोषण चंद्राकर,रमन चंद्राकर,चंदू देवांगन,योगेश चंद्राकर,संगीता चंद्राकर,संतोषी साहू,ईश्वर चंद्राकर,योगेश साहू,खिलेश साहू,अरुण तिवारी,दुर्गा यादव,दयालु साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।