अंडा।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी प्रति एकड़ 15 से 20 क्विंटल किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के पक्ष में एक और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए यह साबित कर दिया है कि सरकार की सोच और कार्य किसानों को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 70% से अधिक लोग खेती किसानी करते हैं। पूर्व में उन्हें प्रतिवर्ष फसल लेने के लिए हजारों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ता था किंतु प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णय के चलते किसान आज खुश और समृद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ऋण माफी, गोबर खरीदी के बाद अब धान खरीदने का लिमिट बढ़ाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। इस निर्णय से किसानों की आय में वृद्धि होगी और वे कृषि कार्य को ज्यादा मजबूती और लगन से करेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय भूपेश सरकार का मास्टर स्टॉक है। जिस से विपक्षी भाजपाइयों की बोलती बंद हो गई है। अब उनके पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं रह गया है जिसको लेकर वे जनता के सामने जा सके।

- March 25, 2023