लाल मैदान अहिवारा में मां अनंता उत्सव समिति के द्वारा लगातार चौथे वर्ष भी सज रहा है भव्य रूप से माता रानी का दरबार

अहिवारा। समिति के अध्यक्ष अमन सिंह जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मीना बाजार, झूला, दुकानों के स्टॉल, प्रति दिवस रास गरबा डांडिया, आर्केस्ट्रा, कवि सम्मेलन, कव्वाली, एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम समिति के द्वारा रखा गया है।

एवं इस वर्ष विशेष रूप से शहनाज अख्तर जी का कार्यक्रम लाल मैदान में 4 अक्टूबर को रात्रि 10:00 बजे से रखा गया है जिसके आयोजक विजय साहू जी है।