दुर्ग । ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, खेलो इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पंत स्टेडियम भिलाई में खेले जा रहे खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के अंतर्गत शनिवार को एक मैच खेला गया जो कि माता रूखमणी फुटबॉल क्लब बस्तर एवं एमजीएम एंबुश क्लब भिलाई के बीच खेला गया जिसमें माता रूखमणी फुटबॉल क्लब ने 5 – 0 से जीत दर्ज किया। माता रूखमणी फुटबॉल क्लब की ओर से जर्सी नंबर 11 मुस्कान ने चार गोल और जर्सी नंबर 15 हेमबति बघेल ने एक गोल किया।
रविवार 13 नवंबर को डीपीएस फुटबॉल अकादमी भिलाई और यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी के मध्य 3 बजे से एकमात्र मैच खेला जायेगा।
