
पाटन । तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर तरीघाट गांव बसा हुआ है जहां पर तरीघाट से कौही सड़क मार्ग का चौड़ी करण किया गया था, जिसमे बिचोबीच माता का मंदिर विराजमान था जिसे विस्थापित कर पुनः भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया जिसका शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा कर विराजित किया गया, ज्ञात हो कि तरीघाट से कौही सड़क मार्ग का निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा राशि स्वीकृति की गई और उपसरपंच नंदनी गोस्वामी को मंदिर निर्माण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिपं सदस्य के प्रतिनिधि कमलेश नेताम,जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, सभापति रमन टिकरिया, सभापति दिनेश साहू, पीडब्ल्यूडी के एसीडीओ आर के शुक्ला ,सरपंच अशोक साहू, उपसरपंच नंदनी गोस्वामी, पंच गंगा राम ,मुकेश सेन, पुर्व सरपंच चोवाराम सिन्हा, कोमल बन,दीपक बन,खगेस बन,हिरागिर ,धनूष साहू, उदयराम साहू चंदूगिर गोस्वामी, दीपक साहू, धनेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।