कुम्हारी समीप अकोला में धूमधाम से मनाया मातर त्यौहार यदुवंशी ने किया परम्परागत नृत्य

राकेश सोनकर

कुम्हारी । छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार दीपावली पर्व के मातर त्यौहार के दिन कुम्हारी से लगे ग्राम अकोला में यादव परिवार के द्वारा साजु वेशभूषा में तैयार होकर गांव भ्रमण कर धूमधाम से मातर त्यौहार मनाया गया। जिसमें सभी ग्वालों ने यदुवंशी वेशभूषा में गाजे बाजे के साथ घुमकर गांव का रौनक बढ़ाया। गांव के प्रभु यादव ने बताया कि यह हमारे पूर्वजों के द्वारा निर्मित हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति हैं जिसे हम सभी इसे सजो कर आगे बढ़ाते हुए त्यौहार मना रहे हैं। यदुवंशी वेशभूषा में यादव लोगों की परंपरागत नृत्य को गांव वाले ने आनंद लिया व प्रसाद के रूप में दूध वितरण किया।