तरीघाट मे भव्य अखाडा प्रदर्शन के साथ होगा मातर मिलन कार्यक्रम का आयोजन

पाटन । दीपावली का पर्व खुशियों का त्यौहार है,दिवाली के दिन भगवान राम ने रावन को युद्ध में हराकर आयोध्या वापिस लौट आया था इसी खुशी को दिवाली के रूप में मनाया जाता है, वहीं तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे पुरातात्विक गांव तरीघाट मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मातर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, पुरातात्विक महत्व वाले गांव में दिवाली बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जहां त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाएगा पहले दिन गांव में अधिकतर स्थानों पर लक्ष्मी मां की मुर्ति विराजित किया जाता है, ततपश्चात गोवर्धन पूजा की परमपरा का निर्वहन किया जायेगा तीसरे दिन इसी सिलसिले में मातर मिलन समारोह में गांव के ग्रामीण एक साथ मिलकर मातर मे सम्मिलित होंगे, कार्यक्रम के रूप में भव्य अखाडे का प्रदर्शन बजरंग अखाड़ा दल भरर द्वारा किया जाएगा,मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मीराबाई सिन्हा, अध्यक्षता संतु यादव कोसरिया समाज के सक्रिल के उपाध्यक्ष होंगे, विशेष अतिथि स्थान पर गांव के युवा सरपंच अशोक साहू, मिथलेश यादव अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा के अध्यक्ष होंगे, कार्यक्रम की जानकारी प्रभारी जीवन यादव ने दी।