अंडा। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में भाई-दूज व मातर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यदु समाज और यादव समाज भाई चारा से शांतिपूर्ण से मनाई गई मातर उत्सव। भगवान श्रीकृष्ण और बलराम का वेशभूषण करके शोभायात्रा में यादव और यदु की टोली में सामाजिक युवक-युवतियों और बच्चों का राउत राचा आकर्षक रहा। दीपावली पर्व अंचल में उत्साह व उमंग से मनाया गया। इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा और भाईदूज मातर उत्सव यादव समाज द्वारा विशेष सहयोग से मनाया गया।
गोवर्धन पूजा के दिन यादव के अगुवाई में यादव बंधुओं की टोली ने बाजा के साथ घर-घर जाकर सोहई बांधने की परंपरा पूरा किया। ग्राम अंडा,चिंगरी, कुथरेल, विनायकपुर ,निकुम, जंजगिरी, चंदखुरी, ,ओटेबंद,सिरसिदा, परसदा, डंगनिया, नाहंदा,गुरेदा,देवरी ख,खप्परवाड़ा,तिरगा, झोला सहित अन्य गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया माता उत्सव। 3 नवंबर रविवार को भगवान श्रीकृष्ण, बलराम की शोभायात्रा निकाली गई। अखाड़ा की प्रस्तुति दी गई, सहाड़ा देव स्थल पर दोपहर में यादव समाज द्वारा गौ माता के पूजा पाठ करके मातर स्थल पर गौ माता को भ्रमण किया गया, और तुमा, कुम्हड़ा,को गौ माता के पैर में खुदा कर शाम को महा प्रसादी खिचड़ी बनाकर पुरे गांव वाले शांतिपूर्ण से एक जगह बैठकर प्रसाद का आनंद लेते हैं।

यदु समाज और यादव समाज के ओमप्रकाश यादव,चेतन यादव,भागवत यदु,बंशी यदु,संतोष यदु,गंजनंद यदु,जहरीत यदु,मयाराम यदु,दयाराम यदु,कोमल यदु, इन्द्रजीत, दुर्गेश,पियुष , लक्ष्मण,सुर्दशन यादव,फिरंगी यादव, संतोष ,इंदल,पितांबर,गैंद,सहित अन्य यादव समाज व अन्य युवक-युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में राउत नाचा का प्रदर्शन किया। राउतनाचा से लोग काफी प्रभावित हुए।
शोभायात्रा वार्ड के प्रमुख मागों से होते हुए कार्यक्रम स्थल सहाड़ा देव परिसर पहुंचा, जहां मातर उत्सव का विशेष आकर्षण राउत नाचा का सभी समाज के महिला-पुरूष, बच्चों ने आनंद उठाकर खीर-खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस अवसर पर गांव के सरपंच पुष्पा देशमुख ने सभी ग्रामवासी को दिपावली पर्व की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाए दी।