जशपुर जिले में 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य 6 मई को किया जाएगा । यह कार्य प्रातः 6रू00 बजे से विधानसभा वार किया जायेगा। जिसके लिया तीनों विस में अलग-अलग जगह निर्धारित किया गया है। विस क्र.12 जशपुर के लिए आ. उ. मा. विद्यालय डोड़का चौरा जशपुर, विस क्र.13 कुनकुरी के लिए शा.बालक मा. विद्यालय सलियाटोली कुनकुरी और विस क्र.14 पत्थलगांव के लिए शा. शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव निर्धारित किया गया है। इन स्थानों से मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जायेगा। वही मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी मतदान दल इन्हीं निर्धारित स्थान पर मतदान सामग्री जमा करेंगे। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत तीसरे चरण में 07 मई को जिले की तीनों विस क्षेत्रों में मतदान होना है। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है।आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जशपुर विधानसभा के मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण दल को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एआरओ श्री प्रशांत कुशवाहा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी आर राठिया उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सामग्री जमा करने वाले दल को बताया गया कि 17 सी की रिपोर्ट, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट, पीठासीन अधिकारी की डायरी सहित ईवीएम के आईडी को चेक करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

- May 4, 2024
06 मई को मतदान दलों को किया जायेगा सामग्री वितरणतीनों विस के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित,मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं संग्रहण का दिया गया प्रशिक्षण,07 मई को जशपुर जिले में तीसरे व अंतिम चरण में होगा मतदान
- by Balram Yadu