पाटन। छ. ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के समस्त क्षेत्र प्रधान,ग्राम प्रमुख, समस्त बूथ के पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान दल के सभी सदस्यों कि दिनाँक 17-10-2024 दिन- गुरुवार को कुर्मी भवन पाटन में चुनाव प्रशिक्षण रखा गया है। जिसमें चुनाव प्रभारियो के द्वारा सभी बूथों के मतदान दलो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके पश्चात चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा।
बूथ के पीठासीन अधिकारी अपने कम से कम दो समिति के सदस्य के साथ उपस्थित होकर मतदान सामग्री प्राप्त करें। वितरण केंद्र में मतपत्र ,मतपत्र लेखा,गणना पत्रक का मिलान अवश्य कर लेवें इसके बाद सामग्री वितरण पंजी में हस्ताक्षर अवश्य करना होगा। सामग्री के लिए बैग की व्यवस्था किया गया है अत्यंत गोपनीयता के साथ सामग्री प्राप्त करें। 11 बजे सभी की उपस्थिति नितांत अनिवार्य है क्योंकि वितरण के पूर्व आप सबकी एक बैठक आवश्यक निर्देशों के लिए रखी गई है। यह जानकारी केदार कश्यप, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पाटन राज ने दी है।
