सेजेस कुम्हारी में मैथ्स एग्जिबिशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कुम्हारी । सेजस कुम्हारी में गुरुवार को श्री रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर मैथ्स एग्जीबिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने गणित विषय के विभिन्न आयामों और सिद्धांतों पर आधारित मॉडल बनाए| कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में एम.के. राजपूत (व्याख्याता गणित सेजस जजंगिरी ), हरेंद्र सिंह भुवा( व्याख्याता गणित, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नारधा ), एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री एम. एस. ठाकुर (प्राचार्य गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरिया ) उपस्थित थे| प्रदर्शनी का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात बच्चों ने रामानुजन के जीवन पर भाषण एवं कविताएं प्रस्तुत की। माध्यमिक कक्षा के बच्चों द्वारा गणित विषय पर आधारित प्रोत्साहन गीत की प्रस्तुति दी गई। मैथ्स मॉडल प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी के बच्चों में प्रथम स्थान पर सौरभ एंड ग्रुप कक्षा 12वीं , द्वितीय स्थान पर रिया हवलदार एंड ग्रुप कक्षा 12वीं , तृतीय स्थान पर कुमकुम कुर्रे ग्रुप , मिडिल क्लास से प्रथम स्थान पर रिद्धि वाडेकर और भारती कक्षा छठवीं, द्वितीय स्थान पर लक्की पांडे कक्षा सातवीं, तृतीय स्थान पर रितिक खंडेलवाल कक्षा आठवीं, और ड्राइंग एंड चार्ट पेपर कंपटीशन में प्रथम स्थान पर अनुश्री ग्रुप कक्षा छठवीं, तृतीय स्थान पर ओमप्रकाश कक्षा आठवीं, तृतीय स्थान पर गौरव देवांगन कक्षा सातवीं इन सभी बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किए। सभी गणित के मॉडल गणित के शिक्षक व व्याख्याताओं के प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन पर बनाए गए एवं सभी कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्या लता रघु कुमार के मार्गदर्शन पर संपन्न हुआ।