भाटापारा:_ भाटापारा विधानसभा के ग्राम पंचायत अमलीडीह में मातृशक्तियो से आगामी चुनाव में रायपुर लोकसभा से बृजमोहन अग्रवाल को प्रचंड मतों से जिताने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजना विशेष कर नल जल योजना, महतारी वंदन योजना, उज्ववला योजना, मुफ्त राशन योजना, आयुष्मान योजनाओ पर प्रकाश डालकर मोदी जी सरकार बनाने का आह्वान भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा ने किया।
इस बैठक में प्रचार-प्रसार मंत्री सुरेश कुमार वर्मा , जगदीश ध्रुव, घनश्याम वर्मा,गिरिजा वर्मा,संतोष वर्मा,प्रहलाद वर्मा, अजय वर्मा गोपाल वर्मा से साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा के पक्ष में वोट करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मधु, सुमित्रा,ईश्वरी, सकुन्तला, शकुन, गुवालीन, भुनेश्वरी,सविता,जामबाई,संतोसी, नंदनी,लोशन,ललिता, राधा,चंदा,मानमति, शैलबाई, उमेश वर्मा, अमित वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
