अंडा। दुर्गा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में समस्त ग्रामवासी रिसामा के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम मतवारी
पुरस्कार 7000 रू. दुर्ग ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख द्वारा दिया गया, द्वितीय रिसामा
पुरस्कार 5000 रू. सरपँच ग्राम पंचायत रिसामा गीता बैकुण्ठ महानंद द्वारा दिया गया,तृतीय सोमनी पुरस्कार 3000 रू. स्व: डा जीवन लाला की स्मृति से कुमार चंद्राकर द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप चंद्राकर ,वेदांत साहू, झम्मन साहू, अभय पांडे , आशीष सेन, चुरामन साहू, उमेंद्र साहू, प्रवीण चंद्राकर युवा मितान के अध्यक्ष खिलेश् साहू, भूपेंद्र साहू, जतिन दास ,अकाश, चमन यादव, प्रेम प्रकाश पटेल, विकास साहू, मोंटू साहू ,जीवन साहू ,टिकेश साहू, भूपेंद्र साहू, जीवन साहू, यमेश , जयप्रकाश सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

