माया बेलचंदन  जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से चुनाव मैदान पर, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर दाखिल किया नामांकन

दुर्ग। दुर्ग जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 07 से भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती माया बेलचंदन  ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल के बाद श्रीमती बेलचंदन ने बताया कि उनकी जीत सुनिश्चित है ।भाजपा की सरकार ने सभी वर्ग के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं। साथ ही साथ महतारी वंदन योजना पीएम आवास योजना सहित हितग्राहियों को जो लाभ मिल रहे हैं उसका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के मतदाताओं में काफी उत्सुकता है सत्ता सरकार के साथ जुड़े रहने से विकास को और गति मिलेगी।नामांकन दाखिल करने के दौरान अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।