पंडरिया। ब्लाक के खैरझिटी नया के पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला में नेवता भोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।भोज में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर, खंड स्त्रोत समन्वयक अर्जुन चन्द्रवंशी,विकासखंड परियोजना अधिकारी शत्रुहन प्रसाद डडसेना, संकुल प्राचार्य वाय आर सागर, संकुल समन्वयक बैजनाथ चंद्राकर, संकुल के सभी स्कूलों के प्रधानपाठक इस न्यौता भोज में सम्मिलित हुए।
संकुल के सभी प्रधानपाठकों व संकुल समन्वयक ने नवनियुक्त सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर व अतिथियों का पुष्प गुच्छ गमछा भेंट कर सम्मानित किया।उपस्थित सभी प्रधानपाठकों को सम्बोधित करते हुए abeo दीपक ठाकुर ने कहा शिक्षक का कार्य दुनिया के सबसे अच्छा कार्य है।हम सभी शिल्पी हैं, जो नवयुग को बेहतर बनाने कार्य में लगें हैं।इस पर हम सबको गर्व है।श्री ठाकुर ने शिक्षा के एजेंडा को बिंदुवार से बताया।शिक्षक, पालक, बालक शिक्षा के मुख्य केंद्र है। हमें समाज से जुड़कर कार्य करना है।

सभी शिक्षक समय पर स्कूल आये।डेलीडायरी अति आवश्यक है इसे शिक्षक रोज बनाये।प्रधानपाठक देखें कि शिक्षक जो विषय डेलीडायरी पर लिख रहे हैं, उसे पूरा कर रहे हैं कि नहीं।सभी प्रधानपाठक प्रतिदिन mdm एंट्री करें।अवकाश को ऑनलाइन करें।बच्चें FLN के अनुसार दक्षता प्राप्त करें।विकासखंड खंड परियोजना अधिकारी डडसेना ने उल्लास कार्यक्रम को बताया।संकुल प्राचार्य वाय आर सागर ने प्रधानपाठकों को शिक्षा में गुणवत्ता लाने को कहा। सागर ने संकुल डबरी में सतत आकर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया।