पाटन । पाटन ब्लॉक अंतर्गत जामगांव एम में D.M.F योजनांतर्गत कृषकों को पौधा संरक्षण उपकरण वितरित किया गया। कृषको को पौधे लगाने और उसके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया गया है। इससे 15 कृषक लाभान्वित हुए। यह उपकरण ग्रामीण कृषि अधिकारी रोशन कुमार शर्मा के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच राकेश चंद्राकर, ग्राम कृषि समिति सदस्य रश्मिलता ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, सलीम ख़ान, सैलेंद्री चंद्राकर, चंद्रशेखर सोनी आदि उपस्थित रहे।

- July 1, 2022