दुर्ग । दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में मेडिकल स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ गुरूवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (कर्नल) एन.पी.दक्षिणकर के कर कमलों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर. के.सोनवाने, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी.इंगोले, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ.ओ.पी. मिश्रा, निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.संजय शाक्य, अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी, निदेशक पंचगव्य संस्थान डॉ.के.एम.कोले, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, प्राध्यापक/विभागाध्यक्ष, कार्यरत कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। मेडिकल सुविधा हेतु डॉ.जय तिवारी (एम.बी.बी.एस,एम.डी.)को विश्वविद्यालय के नियमानुसार मानदेय प्रदाय किया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति डॉ.(कर्नल)एन.पी.दक्षिणकर ने अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से कहा कि इस व्यस्ततम जीवन में समय-समय पर अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा अपने जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव करें। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं है। इस सुविधा का लाभ विश्वविद्यालय के समस्त कार्यरत स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा।

- October 7, 2022