स्कूली बच्चों को बांटे कृमि एवं एनीमिया की दवाई

पाटन। आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों में कृमि एवं एनीमिया से बचाव हेतु टेबलेट एल्बेंडाजोल खिलाया गया जिससे बच्चे स्वस्थ और बीमारी मुक्त रहे नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले ने बच्चे को इसकी जानकारी दी साथ ही बच्चे को अपने हाथ से दवाई को खिलाया इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, जनभागि दारी अध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी ,सागर सोनी ,आदित्य सावणी, नितेश तिवारी, प्राचार्य बी एल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग सुपरवाइजर एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।