पाटन। अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन द्वारा पाटन क्षेत्र के नगरीय निकाय के अध्यक्ष, पार्षदों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित 108 सरपंच,25 जनपद सदस्यों, 04 जिला पंचायत सदस्यों एवं सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों , विधायक, सांसद का सम्मान समारोह एवं “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम का आयोजन 19 मार्च को सुबह 11 बजे से स्वामी आत्मानंद आडोटोरियम पाटन में आयोजित किया गया है।
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में जनप्रतिधियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद विजय बघेल एवं कमल वर्मा संयोजक छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन, लवकेश ध्रुव एसडीएम पाटन,मीना साहू तहसीलदार, जागेंद्र साहू सीईओ जनपद पंचायत पाटन, अनूप कुमार लकड़ा एसडीओपी पाटन, प्रदीप महिलांगे बीईओ,भुनेश्वर कठौतिया खंड चिकित्सा अधिकारी एवं सभी पंचायत के सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
