पंडरिया ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी हेतु हुई बैठक

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी हेतु बैठक की गई। जिसमें ब्लाक स्तरीय आयोजन के संबंध में चर्चा किया गया।ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2 व 3 दिसम्बर को महली में आयोजित किया गया है।जिसमें ब्लाक के चार जोन के खिलाड़ी भाग लेंगे।प्रतियोगिता में भोजन, आवास,अनुशासन,मैदान सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।साथ ही इसके लिए जिम्मेदारी तय करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई।प्रतियोगिता में खो-खो ,कबड्डी,दौड़,चित्रकला,पेंटिंग,रंगोली,करस्यू राइटिंग,सुलेख,सहित अनेक विधाएं व संस्क्रुति कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी,अश्वनी चन्द्राकर, धीरज देवांगन,मोहन राजपूत,ईश्वर तिवारी,पवन पाठक, शोभनाथ साहू,रामसहाय चन्द्राकर,ज्योति सिदार,पीटीआई शिक्षक सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।