अंडा। छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज दुर्ग जिला संगठन युवा प्रकोष्ठ द्वारा दुर्ग जिला कार्यालय पुलगांव में बैठक संपन्न हुआ बैठक में युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विरेन्द्र निषाद एवं जिला युवा प्रकोष्ठ व समस्त परिक्षेत्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण बैठक में शामिल हुए तथा समस्त परिक्षेत्र में जिला युवा प्रकोष्ठ द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर समाजिक संदेश कार्यक्रम चलाने पर प्रस्ताव बनी।
वहीं जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने बताया कि दुर्ग जिला के अंतर्गत सभी परिक्षेत्र में जाकर समाज के युवा, महिला, बुजुर्ग को सामाजिक शिक्षा नशा मुक्त, सामाजिक नियमावली, सामाजिक युवा महिला प्रकोष्ठ को संगठन करना तथा राजनीति भागीदारी एवं समाज संगठन को मजबूत करने में जिला युवा प्रकोष्ठ द्वारा समाज के सभी 13 परिक्षेत्र में प्रत्येक रविवार को समाजिक संदेश के तहत जागरूकता अभियान समस्त परिक्षेत्र में चलाई जाएगी ।

जिसमें प्रथम बैठक नगपुरा परिक्षेत्र से 1 सितंबर से कि जाएंगी एवं समस्त परिक्षेत्रीय प्रभारी अध्यक्ष व युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ गांव प्रमुख पचगैह के समस्त पदाधिकारी बैठक में शामिल रहेंगे ।वहीं कार्यक्रम उपस्थित जिला सचिव संतोष जलतरे तेजराम निषाद हेमवती निषाद वरुण निषाद भीम सिंह निषाद विनोद निषाद जोगेंद्र निषाद सोमनाथ निषाद सुदामा निषाद प्रकाश निषाद पुनमराम निषाद रोशन निषाद सोमप्रकाश निषाद सगनू राम निषाद तिलक निषाद अगराहित निषाद केशव निषाद सान्तनू निषाद गौतरिहा निषाद पंकज निषाद गिरजा शंकर संतोष निषाद सुनील निषाद अनुज राम निषाद घसिया निषाद हेमंत निषाद आदि युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल रहे।