बैठक सूचना: बोल बम कांवर यात्रा समिति की आगामी बैठक 8 जुलाई को रेस्ट हाउस पाटन में, जुटेंगे शिव भक्त

पाटन। सावन माह में बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कांवर यात्रा निकालने के लिए आयोजित योजना बैठक  दिनांक – 8 जुलाई 2025, मंगलवार, समय – दोपहर 3:00 बजे स्थान – रेस्ट हाऊस पाटन में रखी गई है।  जितेंद्र वर्मा संयोजक – बोल बम कांवर यात्रा समिति निवर्तमान् जिलाध्यक्ष – भाजपा दुर्ग जिला ने सभी शिव भक्त से बैठक में उपस्थिति की अपील की है।