बैठक सूचना: ठेठवार यादव समाज पाटन राज का बैठक 17 मई को पाटन में


पाटन। ठेठवार समाज पाटन राज की कार्यकारिणी की बैठक 17 मई को दोपहर 1 बजे से पाटन स्थित सामाजिक भवन मे रखी है है। पाटन राज के मीडिया प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों एवं समस्त पदाधिकारियों , परिक्षेत्रीय अध्यक्ष , सचिव सहित सभी पदाधिकारियों से उपस्थिति की अपील की गई है। बैठक में वार्षिक आय व्यय पर चर्चा, सामाजिक विषय पर चर्चा, समयानुसार अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।