भाजपा मंडल मगरलोड कार्यसमिति की होली मिलन एवं मोहेरा शक्ति केन्द्र की बैठक संपन्न

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । भारतीय जनता पार्टी मंडल मगरलोड कार्यसमिति की होली मिलन एवं मोहेरा शक्ति केन्द्र की बैठक ग्राम पंचायत मोहेरा में विजय यदु जी अध्यक्ष भाजपा मंडल मगरलोड, शत्रुहन साहू जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, महेन्द्र नेताम जी अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला धमतरी, दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, भवानी यादव जी सांसद प्रतिनिधि, हेमलता यादव महामंत्री महिला मोर्चा धमतरी, प्रेमलता नागवंशी भाजपा जिला मंत्री, यवन साहू जी मंडल महामंत्री के उपस्थिति में भारत माता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाँक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियो ने अपने उद्बबोधन मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और निरंतर कार्यकर्ताओ से संपर्क स्थापित करने के लिए सभी अठारह शक्ति केन्द्रों में बैठक लेकर आगामी 2023 की चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ मे ऊर्जा का संचार किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर नरवा गरवा और बाड़ी योजना चलाकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है जो कहीं पर भी धरातल में नहीं दिख रहा है ,ऐसी धोखेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें अभी से संकल्प लेकर जाना है और जनता चौपाल में छत्तीसगढ़ सरकार के नाकामियों को बताना है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरपच कुलेश्वर साहू, जनपद सदस्य नारायण धुव्र मंडल मंत्री मिलन नेताम, किसान मोर्चा अध्यक्ष हिंरजय साहू, मन की बात मंडल संयोजक जीवराखन साहू, मार्कटिक सोसायटी उपाध्यक्ष अशोक साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता टीकाराम कंवर, युवा मोर्चा महामंत्री घनश्याम साहू, शशिकांत धुव्र, चित्रसेन प्रजापति, उमेश चंद्रवशी, शिव सोरी,चन्द्रकुमार पटेल,धरम बिसेन,राजकुमार सेन, श्रवण साहू, लीला राम निषाद, उमेश गिरि,प्रदीप गिरि,हिरा पटेल, जगदीश प्रजापति,हिरा सोम,जग्गू नेताम, गैदूराम सोनी, संतोष प्रजापति,ईश्वर धुव्र, भावन पटेल, इनो पटेल, रूखमणी सोनी, रामकुमारी कश्यप, दशरी पटेल, नीलम साहू, गंगा चन्द्रवंशी, अश्विनी साहू ,खुबलाल साहू, हेमप्रकाश साहू, फगवा साहू,लेखराम साहू, ईशु साहू, विष्णु साहू सहित मारागांव, मोहेरा, बोईरगांव, सरईभदर के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।