पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज की बैठक आगामी 25 दिसंबर रविवार को दोपहर 12:00 बजे से कुर्मी समाज के भवन पाटन में रखी गई है। पाटन राज प्रधान मेहतर वर्मा ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी के अलावा ग्राम प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन इस बैठक में पाटन राज में समाज का महाअधिवेशन कराने संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा।

- December 21, 2022
कुर्मी समाज पाटन राज की बैठक रविवार 25 दिसंबर को पाटन में, समाज के महाधिवेशन आयोजन को लेकर करेंगे चर्चा
- by Balram Yadu