मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज अर्जुनीराज का बैठक ग्राम पौंसरी में

अर्जुनी। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का एकदिवसीय बैठक ग्राम पौसरी में दिनांक 10.02.2025 गुरूवार को आवश्यक आहूत किया गया है। जिसमे समाज के विभिन्न विषयबिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता अर्जुनीराज के राजप्रधान हरिराम वर्मा के उपस्थिति में होगा साथ ही समाज के पदाधिकारीयों से आवश्यक चंदा व प्रकरणों की सुनवाई भी किया जाएगा जिस पर राजप्रधान हरिराम वर्मा द्वारा उक्त बैठक में सामाजिक बंधुओ एवम माताओं को उपस्थित होने की अपील किया है। उक्त जानकारी अर्जुनीराज मीडिया प्रभारी रुपेश वर्मा द्वारा दिया गया।