‘कोरोना टीकाकरण तिहार‘ हेतु नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों की हुई बैठक, दो दिनों में सर्वे का कार्य पूर्ण कराकर सूची तैयार करने दिये निर्देश

आशीष दास

कोण्डागांव । शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में 12 दिसम्बर को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले ‘कोरोना टीकाकरण तिहार‘ हेतु आवश्यक दिशानिर्देशों हेतु बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने कोरोना टीकाकरण तिहार के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक जनसंख्या को टीका लगाकर भविष्य में संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिये। इसके लिए सभी नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक नोडल तथा तीन ग्राम पंचायतों में एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण का डाटा संग्रहित करने के लिए डेटा सेंटरों का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर उन्होंने कोरोना टीकाकरण तिहार के लिए अब तक टीका नहीं लगाये लोगों के सर्वे हेतु घर-घर जाकर लोगों से टीकाकरण के संबंध में जानकारी एकत्रित कर दो दिनों में बचे लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। सूची अनुसार टीकाकरण का प्लान तैयार कर सभी कर्मचारियों के प्रशिक्षण तथा टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जानकारी देने को कहा। इस बैठक में भाग लेने कोरोना टीकाकरण तिहार हेतु बनाये गये सभी जिला एवं विकासखण्ड स्तर के नोडल अधिकारी उपस्थित हुए थे। इस अवसर पर एसडीएम कोण्डागांव गौतमचंद पाटिल, एसडीएम फरसगांव चित्रकांत चार्ली, डीडी पंचायत बीआर मोरे, सहायक संचालक पंचायत नीतिन कौड़ो, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।