पाटन।चंद्राकर युवा विकास मंच का बैठक दिनांक 4 -12 -22 को जामगांव एम के चंद्राकर भवन में आयोजन किया गया जिसमें चंदूलाल चंद्राकर जी की प्रतिमा को गार्डन में स्थापित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया एवं उनके पुण्यतिथि में दिनांक 2 फरवरी 2023 को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्णय लिया गया। जिसमें विभिन्न जिला से पदाधिकारी एवं सदस्य पहुंचे जिसमें प्रमुख रुप से सुनील चंद्राकर केंद्रीय अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ चंद्राकर समाज, दाऊ प्रवीण चंद्राकर देवबलोदा, अमित चंदूलाल चंद्राकर , दुलर चंद्राकर , विक्की चंद्राकर , सोमेश चंद्राकर ,वेदप्रकाश चंद्राकर, आकाश चंद्राकर ,राकेश चंद्राकर सरपंच, भेशनारायण चंद्राकर ,सुरेश चंद्राकर ,नयन चंद्राकर, नारायण चंद्राकर ,दिनेश चंद्राकर, राम कुमार चंद्राकर, अनंदराम चंद्राकर, उज्जवल चंद्राकर ,आकाश चंद्राकर, मोनू चंद्राकर तथा चंद्राकर समाज के अलग-अलग जिले से आए पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। ।

- December 5, 2022