साहू युवा प्रकोष्ठ भिलाई तहसील की बैठक उरला साहू भवन में हुआ संपन्न

कुम्हारी । भिलाई तहसील व उरला परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इकाई साहू समाज ग्राम उरला में साहू युवा-प्रकोष्ठ की बैठक साहू भवन में आहूत की गई। जिसमे साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की पूजा अर्चना की गई । कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक युवा साथियों को समाज में जोड़ना, समाज के प्रति अपना योगदान देना, समाज के समरसता पर चलना समाज को संगठित कर एक नई दिशा देते हुए समाज को आगे बढ़ाने हर संभव । अवसर पर तहसील साहू समाज के अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू, निलेश साहू, भुवन साहू, दीपक साहू, रामजी साहू, मनीष साहू, हरीश साहू, दिनेश साहू, चंद्रकांत साहू, समाज उरला के युवक, युवती, महिला पदाधिकारियों व ग्राम देवबलोदा इकाई साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।