अर्जुनी के दुकान संचालको का पंचायत भवन में बैठक आज

अर्जुनी। ग्राम पंचायत अर्जुनी ने पत्र जारी कर ग्राम अर्जुनी के मुख्य मार्ग के दोनों ओर संचालित दुकानदारों को नियुक्त सदस्य अरजदास मानिकपुरी व शांति मानिकपुरी को सूचना जारी करते हुए शनिवार पंचायत भवन 11 बजे बैठक आहूत किया गया है।उक्त बैठक भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के उपस्थिति में होगा उक्त जानकारी अर्जुनी सरपंच कविता ध्रुव व उपसरपंच विष्णु साहू प्रेषित किया है।