लाल बहादुर नगर में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात, हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया

केशव साहू

डोंगरगांव लाल बहादुर नगर विधानसभा डोंगरगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागों की योजनाओं के तहत 77 हितग्राहियों को मोटराइज्ड साइकिल ट्राइसाइकिल्स पोषण कीट सिलाई मशीन गैस सिलेंडर बीज सहित सामग्रियों का वितरण किया किसान नया योजना की बताई बारीकियां राजीव गांधी किसान या योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि किसानों की उपज को उचित मूल्य तय किया सब को इसका लाभ मिला गन्ने की अच्छी कीमत किसानों को मिल रही है राशन के बारे में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबको हमें हमने आधार कार्ड से लिंक कर दिया सब का राशन कार्ड बन गया हितग्राही निरुपमा माली ने बताया कि उनके परिवार के 9 सदस्य हैं सबको मिलाकर 63 किलो चावल मिल रहा है नमक शक्कर मिल रहा है शक्कर 17 ₹ है बाकी निशुल्क मिल रहा है
चिटफंड कंपनी के मामले में बीजेपी को हरा सीएम ने चिटफंड कंपनियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अनेक निवेशकों को इन्होंने क्षति पहुंचाई है उन्होंने झूठे वादे किए और लोगों को नुकसान पहुंचाया था हमने डायरेक्टर्स को गिरफ्तार करवाएं हमने लगातार इस पर काम किया इन कंपनियों की संपत्ति कंगाली राजनांदगांव के 19 हजार लोगों को ₹15 करोड़ वापस पूरे देश में पहली बार निवेशकों के राशि वापस हुई छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ लेकिन यह राहत की शुरुआत है हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं
डोंगरगांव के एलबी नगर को नगर पंचायत की सौगात
तथा आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा