बड़े टैक्स बकायादारों को नोटिस जारी कर कुर्की करने के लिए बैठक

कुम्हारी

दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद कुम्हारी में राजस्व वसूली के संबंध में समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारियों का पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर के द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा राजस्व वसूली में संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण असंतोष व्यक्त किये गये एवं सभी बडे बकायादारों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर कुर्की करने की कार्यवाही एवं नल काटने की कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गये निर्देश में राजस्व वसूली 35 प्रतिशत से अधिक किये जाने हेतु नगरीय निकाय को निर्देश दिए गये हैं। उक्त बैठक में राजस्व प्रभारी अविनाश देवांगन, समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।