संकुल केंद्र सोनपुरी में मेगा पालक -शिक्षक बैठक सम्पन्न हुआ

पंडरिया। शासन के निर्देशानुसार ब्लाक के विभिन्न संकुलों में मेगा पालक-सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया। ब्लॉक अंतर्गत संकुल केंद्र सोनपुरी में मंगलवार को मेगा पालक शिक्षक बैठक रखा गया । कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से किया गया। सर्व प्रथम सभी शिक्षकों एवम पालक ने अपना परिचय दिया। इसके पश्चात कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा किया गया ।

जैसे बच्चो के पढ़ाई के लिए घर मे ऐसे जगह का चयन किया जाय, जहाँ उसे कोई परेशानी ना हो,बच्चा बोलेगा बेझिझक,नेवता भोजन,जाति ,आय ,निवास प्रमाण पत्र,पुस्तकालय,बैगलेश डे,विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म दीक्षा एप्प आदि पर चर्चा किया किया। बड़ी संख्या में पालक शामिल हुये।इस अवसर पर निरीक्षण अधिकारी चंद्र विजय जैन, संकुल प्राचार्य बसंत डोरे, शैक्षिक समन्यवक काशी गोयल ,प्रधानपाठक अजित सिंह ठाकुर,सरोज पारकर, रामभाऊ जायसवाल,संगीता तिवारी,अंजू श्रीवास्तव,रूखमणी सिंह ठाकुर ,शिक्षक नवीन जायसवाल,विपिन पाठक,झाड़ू राम साहू,सीमा पवार ,बीपचन्द चांदसे,चन्द्रगोपाल मेरावी एवम अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।


कुंडा में भी हुआ पीटीएम-मंगलवार को मेगा (PTM). पैरेंट टीचर बैष्ठ संकुल स्तरीय कार्यक्रम शा. उ. मा.वि. कुण्डा में दोपहर 1.00 बजे से आयोजित की गयी। रामस्वरूप साडू मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों की भूमिका पर केंद्रित प्रयास जैसे-, बोलेगा बचपन, आज क्या सीखा, पढ़ाई का कोना, परीक्षा पर चर्चा,पुस्तक दान महादान,न्यौता भोज न विभिन्न गतिविधियों पर शिक्षक राजेश सोनी व संकुल समन्वयक भागीरथी चंडाकर में विस्तार से बारह हिंदुओं को पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पालकों की जागरुकता पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडरिया परियोजना अधिकारी राजेल्ल गेंदले में मेगा बैठक के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।विशिष्ट अतिथि लतीफखान ने शिक्षा के गुणवत्ता बढ़‌ाने पर जोर दिया। बैठक में संकुल के सभी विद्यालयों से 30 शिक्षक / शिक्षिकायें, 20 अभिभावक, तथा २ शिक्षाविद उपस्थित रहे। अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और सभी ने बैक की सराहना की। कार्यकम के मुख्य अतिथि रामस्वरूप साहू ने बैठक प्रतिमाह आयोजित करने के लिए प्राचार्य से अनुरोध किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शा. उ. मा. वि. कुण्डा के प्राचार्य जी एस मक्कड ने किया।उन्होंने भी पालक बालक और शिक्षक के महत्व को बताया।

दुल्लापुर बाजार में हुआ भी हुआ बैठक –
दुल्लापुर बाजार में भी संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठकहुआ। जिसमें 67 पालक, अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक रमाकांत शर्मा, आयुर्वेदिक डाक्टर दीपक चंद्रवंशी, सरपंच रूखमणी थानुराम साहु , एस.एम.सी अध्यक्ष कुमार स्वयंभू तिवारी की उपस्थिति में सरस्वती पूजन वंदना, राजकीय गीत के साथ भव्य शुभारंभ किया गया।
शासन द्वारा निर्धारित समस्त बारह बिंदुओं के अतिरिक्त अन्य स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया गया ।


उक्त कार्यक्रम का आयोजन संकुल प्राचार्य मंजुला तिवारी,की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक सतीश तिवारी, शा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर बाज़ार के प्रधान पाठक,शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।कार्यक्रम के समापन के साथ समस्त पालकगण, अतिथियों एवं छात्र- छात्राओं को न्यौता भोजन कराया गया।