कुम्हारी सेजस में हुआ मेगा पालक शिक्षक बैठक, बच्चों की अकादमिक प्रगति पर चर्चा

कुम्हारी। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुम्हारी में शासन के निर्देशानुसार ‘मेगा पालक शिक्षक बैठक’ दिन मंगलवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती वंदना के साथ की गई तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न मुख्य अतिथियों का स्वागत, स्वागतगीत के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथियों में नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर सांसद प्रतिनिधि राम कुमार सोनी, जनप्रतिनिधि एवं पार्षद अवधेश शुक्ला, मनोज वर्मा, मनहरण यादव, थनेश पटेल, लेख राम साहू, अश्वनी कुमार देशलहरे एवं विक्रम शाह( प्रेस क्लब रिपोर्टर ) इत्यादि सम्मिलित हुए कार्यक्रम के निरीक्षण में दुर्ग DPI से वी. प्रजापति (सहायक संचालक) दुर्ग ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया कार्यक्रम में 489 पालक हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के तथा संकुल स्तर के 71 शिक्षक सम्मिलित हुए।

मीटिंग में बच्चों की अकादमिक प्रगति पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता विहीन शनिवार, विद्यार्थियों के आयु / कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी, विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालक एवं छात्रों को अवगत कराना। जैसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। वहीं डिजिटल शिक्षा के माध्यम से मीटिंग में सम्मिलित 48 पालको से ई -लाइब्रेरी, दीक्षा, जैसे ऐप डाउनलोड कराया गया कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए मेधावी छात्रों द्वारा व उनके पालकों के द्वारा उनके अच्छे रिजल्ट के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया व अपना दिनचर्या साझा किया गया।

कुम्हारी की छात्रा रिया साहू कक्षा ग्यारहवीं ने पिछले सत्र कक्षा दसवीं में छत्तीसगढ़ में अपना दसवां स्थान प्राप्त किया है उन्होंने अपना अनुभव साझा किया व सेजस कुम्हारी हिंदी माध्यम के छात्र योगेश सोनकर का भी अच्छे अंक प्राप्त करने के पर मुख्यमंत्री के द्वारा ₹50000 की छात्रवृत्ति प्राप्त की गई। कक्षा आठवीं में NMMSE परीक्षा में कु.साक्षी देवांगन की माता एवं अंशुमन साहू के पिता  बसंत साहू ने विद्यालय परिवार को आभार व्यक्त किया।

शासकीय पूर्व कन्या माध्यमिक शाला कुम्हारी की बालिका कु. तारिणी वर्मा पिता जय प्रकाश वर्मा द्वारा मेधावी छात्र के रूप में अपना अनुभव साझा किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों व प्राचार्य द्वारा बच्चों को भोजन कराया गया तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लता रघुकुमार ( कार्यक्रम संचालिका ) द्वारा विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।