पंडरिया । विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल कोड़ापुरी में मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम प्राचार्य बसंत डोरे और एसएमसी अध्यक्ष देवचंद साहू ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़ा। तत्पश्चात प्राचार्य बसंत डोरे ने बैठक के उद्देश्यों पर क्रमशः चर्चा कर बताया कि बच्चों को उचित वातावरण में बैठाकर पढ़ाना,जाति निवास आय प्रमाण पत्र बनवाना,अपार आईडी बनवाना ,नई शिक्षा नीति 2020, त्रैमासिक परीक्षा 2024 परीक्षा परिणाम की घोषणा व समीक्षा, बच्चों की निरंतर उपस्थिति, साथ-साथ बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिए प्रेरित करना। विषय शिक्षक की अभाव की जानकारी,शाला भवन की सुरक्षा, साथ ही शाला की समस्त गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पालकगणों ने विद्यालय के इस कार्यक्रम को सराहा और भविष्य में भी ऐसे ही आयोजन होते रहने की बात कही गई और विद्यालय को हर संभव सहयोग करने की बात की गई। कार्यक्रम में उपस्थित व्याख्यातागण वीरेंद्र चंद्राकर, शैलेष तिवारी,मनराखन बर्मन, सुनील पात्रे, गुरप्रीत सिंह,अन्नु चंद्राकर श्रवण साहू ने सम्माननीय पालकगणों से आग्रह किया कि वे बच्चों के लिए एक निश्चित दिनचर्या बनाकर पढ़ाई करवाये और उसे लगातार घर पर ही लिखवाए, जिससे उसके लेखन कौशल का विकास हो सके।साथ ही उसका आत्मविश्वास बढ़ सके।
