शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा, दुर्ग में हुआ मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

संजय साहू

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा के तत्वावधान में महाविद्यालय के गोविंद भवन सभागार में शैलदेवी महाविद्यालय के बी.एड, डी एलएड, बीएससी, बी एड एमकॉम एवं पीजीडीसीए में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य एवम् आत्मनिर्भरता हेतु एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमें दुर्ग एवं बालोद जिला में संचालित विभिन्न विद्यालय जिसमें सन पब्लिक स्कूल चंदखुरी, वेदांग पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल गुंडरदेही, प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल अर्जुंदा, अजीज पब्लिक स्कूल जुनवानी भिलाई, श्रीहरि पब्लिक स्कूल खप्परवाड़ा, महावीर उ. मा. विद्यालय बालोद एवं कबीर पब्लिक स्कूल बालोद के प्रतिनिधियों द्वारा कैंप में भाग लिए विद्यार्थियों के योग्यतानुसार साक्षात्कार लिया गया।कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया, जिसमें 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ। यह महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है इस कैंप में इतने विद्यार्थी प्रथम अवसर में ही चयनित हो गए। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे ने विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और संयोजक मंडल को बधाई देते हुए चयनित विद्यार्थियों को सुखद भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किए। इस कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक गैर शैक्षणिक सदस्यों एवं विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।