Mega PTM : सेमरी संकुल में पालकों और शिक्षकों के बीच बारह बिंदुओं में हुई विस्तृत चर्चा,पालकों में दिखा उत्साह

पाटन।शासन के निर्देशानुसार आज पालकों और शिक्षकों के बीच मेगा बैठक का आयोजन किया गया।संकुल केंद्र सेमरी में छह स्कूल के शिक्षकों और पालकों के बीच मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों और पालकों के बीच बारह बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

मेगा बैठक में प्राथमिक शाला धुमा प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला दरबार मोखली प्राथमिक शाला सेमरी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बोरिद के पालक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

शिक्षकों ने पालकों को बच्चों के विषय मे बारह बिंदुओं जैसे मेरा कोना छात्र दिनचर्या बच्चों ने आज क्या सीखा बच्चा बोलेगा बेझिझक बच्चों की प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा पुस्तक की उपलब्धता बस्ता रहित शनिवार विद्यार्थियों की आयु स्वास्थ्य परीक्षण एवम पोषण जाति आय निवासी प्रमाण पत्र नेवता भोजन प्रतियोगिता परीक्षा छत्रवृत्ति विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा एवम योजनाओं से अवगत कराया।

बैठक में पलकों में उत्साह देखने को मिला उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के दिनचर्या की जानकारी मिलती है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।कार्यक्रम में निरीक्षक जिला खेल अधिकारी श्री लकड़ा  हाई स्कूल प्राचार्य ज्योति चौहान संकुल समन्वयक केके धुवे ग्राम पंचायत मोखली के सरपंच आशीष बंछोर रघुनंदन बंछोर सेवानिवित शिक्षक नेताम संकुल के समस्त  विद्यालय के प्रधान पाठक और शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन उत्तर साहू के द्वारा  एवम आभार प्रधान पाठक श्रीमती हीरा वर्मा ने ज्ञापित किया।