दुर्ग। बालक,पालक और शिक्षक की नींव को मजबूत करने के उद्देश्य से मचांदुर में मेगा पी टी एम का आयोजन किया गया । इस शैक्षणिक सत्र का यह द्वितीय मेगा पी टी एम था। जिसमें शाला में पढ़ने वाले समस्त बच्चों के पालकों को आमंत्रित किया गया । इसमें ग्राम प्रमुख के अतिरिक्त शाला प्रबंधन समिति तथा मध्याह्न भोजन समिति के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से एक मेगा पी टी एम का आयोजन शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मचांदुर में किया गया।

इस बैठक में शाला परिवार ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी । जिसमें सर्वप्रथम माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख पूर्णिमा साहू द्वारा पालकों से बुनियादी चर्चा के साथ – साथ विद्यालय की आगमी प्रगति तथा वर्तमान रूपरेखा साझा की गई । प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अंजू गोस्वामी द्वारा प्राथमिक विभाग के त्रैमासिक परीक्षा परिणाम तथा बच्चों के गुणोत्तर प्रयास पर चर्चा की गई ।

शिक्षक मिलिंद चन्द्रा द्वारा बच्चों में अनुशासन की गंभीरता, त्रैमासिक परीक्षा परिणाम को प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बुनियादी शिक्षा में साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) के गंभीर विषय से पालकों को अवगत कराया गया । विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका दुलारी ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना, न्योता भोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।
शिक्षिका कविता देवांगन जी द्वारा स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषकतत्व से भरपूर आहार के महत्वपूर्ण मुद्दे पर तथा बढ़ती उम्र में होने वाले मानसिक, व्यावहारिक, शारीरिक परिवर्तन पर विशेष ध्यान आकर्षित कराया गया। मंच संचालन के साथ – साथ शिक्षिका खेमलता गोस्वामी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में बच्चों की एकाग्रता, बच्चों के बहुआयामी प्रगति पर सुयोग्य प्रयास तथा उल्लास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षिका प्रेमलता साहू द्वारा पालकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्या को समझने तथा शिक्षा केंद्रित अध्ययन पर प्रतिदिन पालकों का ध्यानाकर्षण कराने पर चर्चा की गई।
ग्राम सरपंच दिलीप साहू द्वारा पालकों को शिक्षण का महत्व समझाते हुए प्रतिदिन पालकों को बच्चों से शैक्षिक संवाद, गृहकार्य जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बात रखी गई। ग्राम प्रमुख दिलीप साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि कोई पालक शैक्षिक क्रियाओं, शैक्षिक गतिविधियों या बच्चों की प्रगति से संतुष्ट नहीं है तो वह सीधे विद्यालय आकर अपनी बात कभी भी रख सकते है। हम सभी बच्चों की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
ग्राम उप सरपंच गजेंद्र साहू जी ने इतनी बड़ी संख्या में सभी उपस्थित पालकों को नमन किया साथ ही साथ शाला परिवार को इस भव्य उपस्थिति हेतु बधाई प्रेषित की । उपसरपंच गजेंद्र साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पालकों की सक्रियता उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति इस बैठक की सफलता को पूर्ण करती है । अन्य विद्यालयों में पालकों की उपस्थिति कम होती है किंतु मचांदुर में पालकों की उपस्थिति उनकी सक्रियता प्रशंसनीय है। पालकों को बुलाने की लिए इस बार आमंत्रण पत्र के माध्यम से किए गए नवाचार ने शत प्रतिशत उपस्थिति देखने को मिली।
विधायक प्रतिनिधि बैसाखु राम साहू जी ने पालकों को नैतिक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कराया। बच्चों को अनावश्यक पैसे न देने, बच्चों द्वारा किए जाने वाले खर्चे, व बुरी संगत व अन्य व्यसन पर अंकुश लगाने की बात रखी ।
प्रधान पाठक पूर्णिमा साहू ने विद्यालय की अधोसंरचना के साथ साथ भविष्य में शाला में क्लब व लैब बनाने की बात रखी। प्रधान पाठक ने शासन की रणनीतियों से संबंधित बच्चों के लिए रोचक कहानी, पॉडकास्ट बनाने, लोक कलाकार के माध्यम से सर्वांगीण विकास की बात साझा की जिसमें पालकों ने अपनी सहमति जताई।
ग्राम के नव युवाओं द्वारा विभिन्न विषयों में शिक्षा दान किया जा रहा है इस दिशा में शिक्षा सारथी हेमा साहू, ऋतु साहू की समस्त पालकों ने सराहना की।
विद्यालय में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी रहती है इस समस्या को समिति के सम्मुख रखने पर पालकों ने सहर्ष आर्थिक सहयोग के लिए तैयार हुए। इस क्रम में दयालु राम यादव की ने 1000 रुपए तथा कुंती यदु जी ने 500 रुपए, चंद्रकला देवांगन , हेमा ठाकुर, संगीता देवांगन, तारिणी देवांगन, पिकेश्वरी साहू प्रत्येक ने 101 रुपए की सहायता राशि सहर्ष प्रदान किए। इस बैठक में प्राथमिक विभाग से शिक्षक नरेश मंडावी, सविता डहरिया, लेखन साहू,हीरामन साहू,लक्ष्मी साहू, महेश साहू, युगल साहू, चंद्रकला यदु, नीता साहू, देवेंद्र गोस्वामी की गरिमामयी उपस्थिति थी।