शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल बठेना परिसर में मेगा पीटीएम् का आयोजन किया गया…

पाटन। इस आयोजन में सकुल केंद्र बठेना के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला बठेना, चंगोरी, दैमार, ठकुराईन टोला, सिकोला तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बठेना एवं सिकोला तथा हाई स्कूल बठेना के पालक , शिक्षक, एसएमसी सदस्य तथा जन प्रतिनिधि भाग लिए। शासन के द्वारा प्रसारित 12 बिन्दुओं के आधार पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बठेना में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन पालको एवं शिक्षकों के उपस्थिति में बलकरण वर्मा उपसरपंच ग्राम पंचायत बठेना , एच सी शुकतेल प्राचार्य हाई स्कुल बठेना तथा ग्राम पंचों के द्वारा किया गया।

स्मार्ट क्लास के प्रभारी शिक्षक नरोत्तम साहू ने बताया कि डिजिटल माध्यम से बच्चों को रोचक गतिविधियों से जोड़कर शिक्षण अधिगम को सुगम बनाया जा सकता है।कोरोना काल में भी शिक्षकों के द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग को शिक्षण को सतत रूप से चलाया गया।

शिक्षक ने बताया कि ई- पुस्तकालय, दीक्षा एप्प, ई-जादुई पिटारा, विभिन्न वेबसाइट जैसे Pschool.in, cgschool.in, mygov.in, swayam, NIOS तथा Teligram एवं whatsapp के माध्यम से भी बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान किया जा सकता है।शासन के द्वारा निर्धारित विभिन्न मुद्दों पर काउंसलर के रूप में क्रमशः शिक्षक समीर कुमार, धर्मेन्द्र साहू, कल्याणी साहू, एस मस्तावर, जीतेन्द्र कश्यप, एल बघेल, विरेन्द्र साहू प्रधान पाठक चंगोरी, कन्हैया लाल साहू, कौशल टिकरिहा संकुल समन्वयक, अखिलेश शर्मा एवं नरोत्तम साहू द्वारा व्यक्तव्य दिया गया।

प्राचार्य शुकतेल जी ने 12 बिन्दुओं का संक्षेपण करते हुए पालकों को शाला से जुड़कर शैक्षणिक स्तर में सुधार एवं शाला के विकास में सहभागी बनने अपील की गई। पालकों ने नियमित रूप से डिजिटल माध्यम से पढाई करने तथा बस्तामुक्त शनिवार के दौरान रोचक गतिविधियों जैसे प्रकृति भ्रमण, पूर्व व्यावसायिक शिक्षण, योग, व्यायाम. खेल, स्काउट के माध्यम से बच्चों के नियमित स्कूल आने प्रेरक माना, शालेय गतिविधियों की सभी पालकों ने प्रशंसा की। वही दूसरी ओर कुछ पालकों ने हाई स्कूल के निर्माणाधीन नए भवन को बनने में हो रही विलम्ब के लिए रोष जाहीर किया।

संकुल समन्वयक कौशल टिकरिहा, एल एस कश्यप एवं कार्यक्रम प्रभारी  शुकतेल जी द्वारा न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। आये हुए पालको एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को सफल बनाते हुए परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसके लिए श्रीमती साधना वर्मा सरपंच बठेना, एवं समाज सेविका श्रीमती ललेश्वरी साहू ,अध्यक्ष जीविका स्व सहायता समूह बोरसी दुर्ग द्वारा निःशुल्क पौधा प्रदान किया गया। शाला के ईको क्लब के बच्चों का इसमें विशेष सहयोग मिला। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन गजानंद बंछोर प्रधान पाठक बठेना एवं कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता पवन कामड़े ने किया।