पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने रंगोली, मेहंदी सलाद और छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्पर्धाओं से रचनात्मक एवं सृजनात्मक संदेश दिया। रागिनी साहू के संयोजन में छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं कलाकृति की थीम पर मेहंदी स्पर्धा आयोजित हुआ।
जिसमे प्रथम स्थान पर कु हिना साहू बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सयुंक्त रूप से साधना बारले एम एस सी द्वितीय सेमेस्टर, श्रुति तिवारी बी ए द्वितीय वर्ष प्राप्त किया। डॉ वंदना धन्डोरे के संयोजन में हरी हरी सब्जियों और कंदमूल से छात्र छात्राओं ने सलाद को शानदार रूप से सजाया और स्पर्धा में भाग लिए सलाद सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम गुलशन कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय कु निकिता मानकर पीजी डीसीए द्वितीय सेमेस्टर, ज्योति कुर्रे मैडम के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुआ।

जिसमे छात्र छात्राओं ने आकर्षक रूप से भारत वर्ष की उपलब्धि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, ढलते सूरज की शाम, जैसे विषय को रंगोली द्वारा प्रदर्शित कर अपनी कलाकारी दिखाई। रंगोली स्पर्धा में प्रथम रितेश कुमार एम ए चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल, द्वितीय स्थान पर जागृति बंजारे पीजीडीसीए रहे। उमंग 2025 की अंतिम स्पर्धा छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता प्रवीण जैन के संयोजन में सम्पन्न हुआ। जिसमे छात्र छात्राओं ने घर से चीला, फरा, अनरसा, गुलगुला भजिया, चौसेला, ठेठरी, खुर्मि बनाकर लाये।
प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में जजों के द्वारा बनाने की विधि, सामग्री, व्यंजन की विशेषता पर प्रतिभागियो से सवाल पूछे। छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्पर्धा में प्रथम कु शारदा चंद्राकर बी एस सी बायो द्वितीय स्थान कु रोशनी वर्मा एमएस सी चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र रहे। स्पर्धाओ से महाविद्यालय में प्रतियोगिता वातावरण बना हुआ है जिससे छात्र छात्राओं के रचनात्मक विकास में सहयोग है। स्पर्धाओ को सफल बनाने में प्रीति यादव, निधि यादव, गोकुल वर्मा, डोरेलाल मधुकर आदि का सराहनीय योगदान रहा।