पाटन के इस कांग्रेस नेता ने थामा भाजपा का दामन, बहुत दिनों से भाजपा प्रवेश की चर्चा चल रही थी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गामझा पहना कर भाजपा प्रवेश कराया

पाटन।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया के समक्ष दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में आज अरसनारा (पाटन) निवासी मेहत्तर वर्मा भाजपा में शामिल हुए। पाटन क्षेत्र में यह चर्चा पहले से ही चल रही थी कि मेहतर वर्मा कभी भी भाजपा प्रवेश कर सकते हैं। श्री वर्मा ने पिछले दिनों मीडिया से चर्चा में भाजपा में प्रवेश की संभावना जताई थी।