दुर्ग । दुर्ग लोकसभा के दक्षिण पाटन मंडल के सेवा सहकारी समिति में सांसद विजय बघेल ने मनोनित किए अपना प्रतिनिधि धनराज साहू को डीडाभाठा (रानीतराई) ,भगवान सिंह चंद्राकर को जामगांव आर , सुरपा प्रमोद जैन सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता को दिए जिम्मेदारीदुर्ग। लोकसभा सांसद विजय बघेल जी ने अपने दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समितियों पाटन ,धमधा ,दुर्ग ब्लाक के धान उपार्जन केन्द्रों में अपना प्रतिनिधि मनोनित किया है जिससे उनके प्रतिनिधि धान खरीदी केंद्रों में पहुंच धान खरीदी की व्यवस्था को देख किसानों को हो रही असुविधा को दूर कर सही खरीदी करने, समुचित बारदाना प्रदान करने ,सही नापतौल से खरीदी कराने सहित किसानों की समस्याओं का निराकरण कर धान खरीदी में निगरानी करेंगे।पाटन विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण पाटन मंडल अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति (सोसायटी) के डीडाभांठा ( रानीतराई ) सोसायटी में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व अध्यक्ष धनराज साहू रानीतराई , जामगांव आर सोसायटी में पूर्व मंडल महामंत्री किसान नेता भगवान चंद्राकर औरी , सुरपा सोसायटी में पूर्व मण्डल महामंत्री प्रमोद जैन सुरपा , कुम्हली सोसायटी में मंडल महामंत्री तेजेन्द्र पिपरिया कुम्हली ,निपानी सोसायटी में पूर्व सोसायटी संचालक सदस्य बेनीराम साहू चुलगहन, बटरेल सोसायटी में युवा भाजपा नेता दिनेश देवांगन बटरेल, बेल्हारी सोसायटी में पृथ्वी साहू , कुर्मीगुंडरा सोसायटी में वरिष्ठ भाजपा नेता दानीराम वर्मा कुर्मीगुंडरा, भरर सोसायटी में वरिष्ठ भाजपा नेता द्रोण चंद्राकर , गाड़ाडीह सोसायटी में वरिष्ठ भाजपा नेता सियाराम चंद्राकर ,मर्रा सोसायटी में युवा भाजपा नेता वर्मा मर्रा को जिम्मेदारी दिया गया है सभी सांसद प्रतिनिधि नियुक्ति जिला कलेक्टर के माध्यम से संबंधित सोसायटीयो को भेज दिया गया है दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने सभी अपने प्रतिनिधियों को सोसायटी में पहुंच किसान हित में कार्य कर किसानों को सुविधा प्रदान कराते धान खरीदी पूरा कराने की बात कही ।

- November 19, 2022