संस्कार पब्लिक स्कूल के Annual Day में पहुंचे सांसद विजय बघेल,कहा…कम संसाधनों के बावजूद भी अच्छी शिक्षा और संस्कार दे रहा स्कूल

पाटन।गयात्री मंदिर परिसर आमालोरी में संचालित संस्कार पब्लिक स्कूल के आठवें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल पहुंचे।

सांसद श्री बघेल ने अपने उदबोधन में कहा कि आज के समय मे जब शिक्षा को भी व्यवसाय के रूप में देखा जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बहुत कम संसाधनों के बावजूद भी ये स्कूल बहुत ही अच्छी शिक्षा और संस्कार दे रहा है,उन्होंने स्कूल प्रबंधन और बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि छोटे छोटे बच्चों के द्वारा दी जा रही ये रंगारंग प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय है।

स्कूल में हुए विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता सहित क्लास में टॉप करने वाले बच्चों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।स्कूल प्रबंधन के द्वारा सांसद श्री बघेल का श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चन्द्राकर खेमलाल साहू सहित स्कूल प्रबंधन सहित पालकगण उपस्थित रहे।

बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि